मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती 2017
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती 2017
मध्य प्रदेश में पटवारी की भर्ती के योग्यता MP CPCT अनिवार्य नहीं है. इस सुचना का मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग ने घोषित किया है. इस MP CPCT के बिना भी आप पटवारी भर्ती का लाभ ले सकेंगे. आपकी योग्यता १२ पास और कंप्यूटर का डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
![]() |
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती 2017 |
आपको पटवारी भर्ती के चयन होने के २ वर्ष के भीतर MP CPCT का एग्जाम पास करना अनिवार्य होगा. यदि आप MPCPT एग्जाम पास नहीं करते है. तो आपके खिलाफ विभागी कार्यवाही होगी.
मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा दिनांक १८ नवंबर से ३० नंबर तक होगी. मध्य प्रदेश पटवारी की भर्ती प्रक्रिया व्यापम द्वारा होगी. इसके विज्ञापन की जानकारी दैनिक भास्कर में प्रकाशित होगी.
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें