मध्य प्रदेश के जाति प्रमाण पत्र में डेट ऑफ़ बिर्थ कैसे देखे
मध्य प्रदेश के जाति प्रमाण पत्र में डेट ऑफ़ बिर्थ (जन्मतिथि) कैसे देखे?
मध्य प्रदेश में ऑनलाइन बनाने समय जाति प्रमाण पत्र में डेट ऑफ़ बिर्थ जन्मतिथि दर्ज करना पड़ती है, पर ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कही भी डेट ऑफ़ बिर्थ जन्मतिथि अंकित नहीं होती है. ऐसे में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र में डेट ऑफ़ बिर्थ जन्मतिथि कैसे पता करे-
- इस लिंक क्लिक करे - http://www.mpedistrict.gov.in/Public/index.aspx
- आवेदन की स्थिति पर टैब पर क्लिक करे.
- नयी विंडो ओपन होगा.
- "व्यू" क्लिक करे.
- फाइल मेनू के व्यू आप्शन पर क्लिक करे
- Correnspondence के “1” आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने आपका फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपकी डेट ऑफ़ बिर्थ जन्मतिथि दिखेगी.
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें