दिल्ली हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट (ग्रुप-बी) के 35 पदों भर्ती 2018
दिल्ली हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट (ग्रुप-बी) के 35 पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन आमंत्रित किये गए है. इच्छुक व्यकित https://applycareer.co.in/dhc/pa2018/ वेबसाइट के माध्यम के ऑनलाइन आवदेन कर सकते है.
महत्त्वपूर्ण लिंक (दिल्ली हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट (ग्रुप-बी) भर्ती के लिए)
महत्त्वपूर्ण दिनांक (दिल्ली हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट (ग्रुप-बी) भर्ती के लिए)
- आवेदन करने की प्रारभिक दिनांक : 22.09.2018
- आवेदन करने की अंतिम दिनांक : 12.10.2018
पद का नाम :
पर्सनल असिस्टेंट (ग्रुप-बी)-35पद की संख्या :
- सामान्य वर्ग-10
- अनुसूचित जाति-7
- अनुसूचित जनजाति-6
- पिछड़ा वर्ग-12
- विकलांग-3
शैक्षणिक योग्यता:
स्नातक के साथ 100 शब्द प्रति मिनिट इंग्लिश शोर्टहैण्ड का ज्ञान और 40 शब्द प्रति मिनिट इंग्लिश टाइपिंगआयु (01.01.2018) ( दिल्ली हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट की चयन प्रकिया):
- सामान्य वर्ग-18-27 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग-18-30 वर्ष
- अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति-18-32 वर्ष
आवेदन शुल्क :
सामान्य जाति के लिए आवेदन को 300 रूपये और पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति 150 लिए रूपये होगी. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम के होगा.
दिल्ली हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट की चयन प्रकिया:
चरण-1 : प्रथम चरण में इंग्लिश-60 प्रश्न, सामान्य ज्ञान -30 प्रश्न, सामान्य तर्क शक्ति -30 प्रश्न में कुल 120 प्रश्नों पूछे जायेगे. हर गलत प्रश्न के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी.महत्त्वपूर्ण लिंक (दिल्ली हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट (ग्रुप-बी) भर्ती के लिए)
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें