मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018
मध्य प्रदेश शासन ने संविदा शिक्षक भर्ती 2018 को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 से आयोजित कर रही है. जिसमे में 5670 पदों की भर्ती प्रथम चरण में की जाएगी. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 परीक्षा की समयसारणी आज घोषित कर दी गई है.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 परीक्षा की समयसारणी
- आप मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए दिनांक 28 Sep, 2018 से 20 Oct, 2018 तक mponline.gov.in वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकते है.
- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए दिनांक 19 Jan, 2018 से परीक्षा आयोजित होगी जिसके प्रवेश पत्र http://peb.mp.gov.in/ वेबसाइट उपलब्ध होगे.
- यदि किसी कारण आपके मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के आवेदन में त्रुटि होती है दिनांक 30 Sep, 2018 से 21 Oct, 2018 तक संसोधित कर सकते है. याद रखे एक बार फॉर्म भरने के बाद आपके नाम, पिता का नाम, माता के नाम, जन्म दिनांक में संसोधन संभव नहीं है.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए योग्यता क्या करे-
आप उच्च माध्यमिक शिक्षक के 5670 पदों के लिए निम्न विषय में से एक विषय में स्नातक डिग्री के साथ बी. एड. या डी. एड. पास हो. नवीन संशोधन के अनुसार अब अंतिम वर्ष का आवेदक भी आवेदन कर सकता है.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए सिलेबस:
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र - 30 अंक
- भाषा-I ( हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत) -30 अंक
- भाषा-II ( हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत) -30 अंक
- गणित/ विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/ भाषा टीचर के लिए ( हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत) -60 अंक
150 अंको के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. गणित/ विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/ भाषा टीचर के लिए ( हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत) में से कोई एक खण्ड में पेपर देना अनिर्वाय है.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए आवेदन कैसे करे-
आप इस वेबसाइट https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx के माध्यम ऊपर दी गई समय सारणी के अनुसार आवेदन कर सकते है.
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें