पंडित दीनदयाल श्रमोद्य आवासीय स्कूल में नर्स, लैब असिस्टेंट भर्ती 2018
मध्य प्रदेश श्रम विभाग द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोद्य आवासीय स्कूल भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर के लिए प्राचार्य-01, सहायक प्राचार्य-04, प्रशासकीय अधिकारी-02, नर्स-04 तथा लैब असिस्टेंट-12 की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. आवेदन को दिनांक 24 सितम्बर 2018 तक डाक या स्वयं द्वारा भेज सकते है. आवेदन शुल्क बैंक ड्राफ्ट से भुगतान करना होगा.
आवेदक को ड्राफ्ट इस पक्ष में - सचिव, मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल, भोपाल
डाक भेजने का पता - मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल आर-23 जोन -01,एम.पी नगर, भोपाल मध्यप्रदेश
प्राचार्य पद (01) एवं सहायक प्राचार्य पद (04) के लिए शैक्षणिक योग्यता (मध्य प्रदेश श्रम विभाग द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोद्य आवासीय स्कूल भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर)
आवेदक को किसी भी विषय में 50% अंको के साथ स्नातकोत्तर डिग्री में पास होना चाहिए, साथ ही बी.एड. परीक्षा पास होना चाहिए.
अनुभवी को प्राथमिकता होगी.
प्रशासकीय अधिकारी-02 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता (मध्य प्रदेश श्रम विभाग द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोद्य आवासीय स्कूल भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर)
विज्ञान या वाणिज्य में 50% अंको के साथ स्नातकोत्तर पास होना चाहिए.
अनुभवी को प्राथमिकता होगी.
नर्स -04 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता (मध्य प्रदेश श्रम विभाग द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोद्य आवासीय स्कूल भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर)
नर्स में डिप्लोमा या डिग्री (बी एस सी नर्सिंग) होना चाहिए.
लैब असिस्टेंट -02 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता (मध्य प्रदेश श्रम विभाग द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोद्य आवासीय स्कूल भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर)
भौतिकी या रसायन या गणित या जीव विज्ञान में से एक विषय के साथ 12 पास होना चाहिये.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोद्य आवासीय स्कूल भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर के लिए प्राचार्य-01, सहायक प्राचार्य-04, प्रशासकीय अधिकारी-02, नर्स-04 तथा लैब असिस्टेंट-12 की भर्ती में चयन प्रकिया :
प्राचार्य-01, सहायक प्राचार्य-04, प्रशासकीय अधिकारी-02, नर्स-04 तथा लैब असिस्टेंट-12 के पदों की भर्ती के लिए चयन इंटरव्यू के द्वारा होगा. इंटरव्यू की सूचना डाक द्वारा दी जाएगी.
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें