नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 9
नवोदय विद्यालय समिति भारत वर्ष में संचालित सभी नवोदय विद्यालय में शेष रहे स्थानों के लिए एक बार फिर से ऑनलाइन आवेदन आमत्रित किये गए है. ऑनलाइन आवेदन 15.10.2018 से 30.11.2018 तक कर सकते है. प्रवेश परीक्षा 02.02.2019 आयोजित होगी. चयनित छात्र को सत्र 2019-20 में प्रवेश दिया जायेगा.
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 9 के लिए शैक्षणिक योग्यता :
भारतवर्ष के किसी स्कूल में वर्ष 2018-2019 में कक्षा 8 के अध्ययनरत हो.
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की समय सारणी :
- ऑनलाइन आवेदन : 15.10.2018 से 30.11.2018 तक कर सकते है.
- प्रवेश परीक्षा 02.02.2019 आयोजित होगी.
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की प्रवेश पत्र :
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 02.02.2019 आयोजित होगी. जिसके लिए परीक्षा दिनांक से 10 दिन पूर्व https://www.nvsadmissionclassnine.in/nvs/homepage से डाउनलोड कर सकते है.
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की प्रवेश पत्र :
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 02.02.2019 आयोजित के 30 दिन बाद https://www.nvsadmissionclassnine.in/nvs/homepage से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है.
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की आवेदन शुल्क :
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा द्वारा नि:शुल्क है.
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा द्वारा नि:शुल्क है.
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की सिलेबस :
अंग्रेजी-15, हिंदी-15 , गणित-35, विज्ञान-35 कुल-100 प्रश्न होगे. समय 150 मिनिट का होगा.
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की महत्त्वपूर्ण लिंक :
- ऑनलाइन आवेदन के लिए - यहाँ क्लिक करे
- सूचना पत्र के लिए - यहाँ क्लिक करे
- विद्यालय की वेबसाइट - यहाँ क्लिक करे
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें