उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद् प्रतियोगिता परीक्षा 2018 upsssc gov in
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC )के राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद् प्रतियोगिता परीक्षा 2018 ने जारी किया विज्ञापन, जिसमे रोजगार की तलाश करने वाले इंडियन आवेदक 26.12.2018 तक ऑनलाइन कर सकते है.
UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद् प्रतियोगिता परीक्षा 2018 के द्वारा आशुलिपिक-10 पद, लिपिक-48 पद, मंडी पर्यवेक्षक ग्रेड-2- 10 पद एवं मंडी निरीक्षक-181 पद को मिलकर कुल 184 पदों है.
आवेदन शुल्क UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद् लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 2018. इंडियन सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग जाति के आवेदक 225 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक को 105 का भुगतान करना होगा.
शैक्षिणिक योग्यता UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग)
- आशुलिपिक-10 पद के लिए स्नातक के साथ हिंदी आशुलिपिक का ज्ञान हो.
- लिपिक-48 पद के लिए स्नातक के साथ हिंदी टाइपिंग का ज्ञान हो
- मंडी पर्यवेक्षक ग्रेड-2- 10 पद एवं मंडी निरीक्षक-181 लिए स्नातक पास हो.
आयु सीमा UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग)
- सामान्य वर्ग-18-40 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग -18-43 वर्ष
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति -18-45 वर्ष
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद् प्रतियोगितात्मक परीक्षा के लिए सिलेबस
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद् प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 के अंतर्गत आशुलिपिक, कनिष्ठ सहायक, लेखा लिपिक, मंडी पर्यवेक्षक और मंडी पदों के लिए सिलेबस राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद् प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 के लिए परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी. राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद् प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 के लिए निगेटिव मार्क का प्रावधान है.निगेटिव मार्क 1/2 की है. 400 अंको के लिए 200 प्रश्न शामिल होगी. प्रत्येक खण्ड से 50 प्रश्न शामिल होगी.
- सामान्य बुद्धि परीक्षा ( 50 प्रश्न)
- सामान्य ज्ञान ( 50 प्रश्न)
- सामान्य विज्ञानं तथा अंक गणित ( 50 प्रश्न)
- सामान्य हिंदी ( 50 प्रश्न)
टॉपिक वाइज सिलेव्स से पढने के लिए विज्ञापन के पेज नंबर 10-12 तक का अध्ययन करे.
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें