VYAPAM या PEB के कैंडिडेट के विशेष सुचना अन्यथा आप कोई भर्ती या परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते है.
VYAPAM प्रोफाइल या PEB प्रोफाइल का EKYC सत्यापन करना अनिवार्य है. समस्त उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है. जिन लोगो की VYAPAM प्रोफाइल या PEB प्रोफाइल बनी उन सभी उम्मीदवारों अपनी VYAPAM प्रोफाइल या PEB प्रोफाइल की EKYC दुबारा करना होगी. यदि आप पुनः EKYC नहीं करते है. तो आपकी VYAPAM प्रोफाइल या PEB प्रोफाइल रद्द (निरस्त) हो जाएगी और आप कोई भी फॉर्म भर पायेगे.
कैसे होगा VYAPAM प्रोफाइल या PEB प्रोफाइल का EKYC सत्यापन :
- इस वेबसाइट https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx क्लिक करे.
- प्रोफाइल एडिट आप्शन क्लिक करे या https://peb.mponline.gov.in/ इस लिंक पर विजिट करे.
- अपना VYAPAM प्रोफाइल या PEB प्रोफाइल का आवेदन क्रमांक, जन्मतिथि और पासवर्ड दर्ज करे.
- अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे.
- EKYC सत्यापन के आधार कार्ड से लिंक नंबर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) मेसेज प्राप्त होगा, उस दर्ज करे.
- डॉक्यूमेंट अपडेट करे.
- प्रिंट प्राप्त करे.
कहा होता है, VYAPAM प्रोफाइल या PEB प्रोफाइल प्रयोग :
VYAPAM प्रोफाइल या PEB प्रोफाइल का मध्य प्रदेश के VYAPAM या PEB विभाग द्वारा जो सरकारी नौकरी एवं प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जैसे- MP पुलिस, जेल पुलिस, शिक्षक भर्ती, PPT, GNM आदि
VYAPAM प्रोफाइल या PEB प्रोफाइल का E-KYC सत्यापन करने की अंतिम दिनांक 30 दिसम्बर 2018 है.
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें