अब PEB MPonline की प्रोफाइल से नहीं भर सकते ऑनलाइन फॉर्म

अब आप आपको PEB या व्यापम प्रोफाइल जो की MP Online पोर्टल बनाई गई थी, उन सभी प्रोफाइल से अब आप ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकेगे. मतलब आपको MP SI Recruitment, MP Police Constable Recruitment etc आदि के लिए नई प्रोफाइल बनबाना होगी. एक प्रोफाइल में 25-35 मिनिट का समय लगता है. आज ही अपनी प्रोफाइल बनबा ले अन्यथा आपको जब फॉर्म भरना शुरू होगे, तब सर्वर के कारण आपको अधिक से अधिक समय खर्च करना होगा. अब क्यों नहीं भर सकते पुरानी प्रोफाइल के फॉर्म : पहले PEB या व्यापम के फोर्मो को ऑनलाइन करने का समझोता (बाउंड) MP Online कंपनी को था, पर अब ये समझोता (बाउंड) CSC को दे दिया गया है. इसके स्पष्ट होगा है, कि अब PEB या व्यापम भर्ती (जैसे MP SI Recruitment, MP Police Constable Recruitment etc) या प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको CSC केन्द्रों पर जाना होगा.