अब PEB MPonline की प्रोफाइल से नहीं भर सकते ऑनलाइन फॉर्म
अब आप आपको PEB या व्यापम प्रोफाइल जो की MP Online पोर्टल बनाई गई थी, उन सभी प्रोफाइल से अब आप ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकेगे. मतलब आपको MP SI Recruitment, MP Police Constable Recruitment etc आदि के लिए नई प्रोफाइल बनबाना होगी. एक प्रोफाइल में 25-35 मिनिट का समय लगता है. आज ही अपनी प्रोफाइल बनबा ले अन्यथा आपको जब फॉर्म भरना शुरू होगे, तब सर्वर के कारण आपको अधिक से अधिक समय खर्च करना होगा.
अब क्यों नहीं भर सकते पुरानी प्रोफाइल के फॉर्म :
पहले PEB या व्यापम के फोर्मो को ऑनलाइन करने का समझोता (बाउंड) MP Online कंपनी को था, पर अब ये समझोता (बाउंड) CSC को दे दिया गया है. इसके स्पष्ट होगा है, कि अब PEB या व्यापम भर्ती (जैसे MP SI Recruitment, MP Police Constable Recruitment etc) या प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको CSC केन्द्रों पर जाना होगा.![]() |
CSC in Gwalior - दीप ग्रुप्स 97 नेहरु कॉलोनी, थाटीपुर ग्वालियर में स्थित है. |
CSC PEB में प्रोफाइल कैसे बनेगी.
आपको http://pebonline.in/public/index.aspx इस वेबसाइट का प्रयोग कर PEB की नई प्रोफाइल बनाना होगी.
CSC PEB प्रोफाइल बनाने के लिए आपको तीन चरणों की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
- प्रथम चरण में आपको User id एंड पासवर्ड बनाना होगा. (कैसे User id एंड पासवर्ड बनता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करे.)
- द्वितिय चरण में आपको प्रोफाइल अपडेट करना होगी, जिसमे व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक जानकारी, पत्राचार का पता, डॉक्यूमेंट अपलोड करने होगे.
- तृतीय चरण में आपको प्रोफाइल प्रिंट करनी होगी.
प्रोफाइल बनाने के लिए आपको निम्न लिखित दस्तावेज की जरूरत होगा.
- आधार कार्ड
- यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है, तो मूल निवासी प्रमाण पत्र (मूल निवासी कैसे बनता जानने के लिए यहाँ क्लिक करे.)
- यदि आप अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार है, तो आपको जाति प्रमाण पत्र
- आपकी नवीनतम फोटो जिसमे आपका नाम एवं फोटो खीचने की दिनांक अंकित हो.
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध न हो तो, 10 की मार्क शीट का प्रयोग करे)
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें