RRB Group-D reject form correction शुरू
रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा रिजेक्ट किये फॉर्म को सुधारने का एक और मौका दिया गया है. फॉर्म में सिर्फ आप फोटो एवं सिग्नेचर सुधारने की अनुमति दी गई है. फॉर्म में सुधार करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का प्रयोग करना होगा.
फॉर्म में सुधार करने की अंतिम दिनांक 23.08.2019 है. फॉर्म में सुधार करने के लिए http://rrb1.rly-rect-appn.in/application_status/ वेबसाइट का प्रयोग करना होगा.
फोटो अपलोड करने से पहले सुनिश्चित करले?
- फोटो कलर हो और उसका बैकग्राउंड सफेद/हल्के रंग का हो, साथ ही फोटो 01.01.2019 के बाद का होने चाहिए.
- फोटो 35 mm X 45 mm साइज़ का हो.
- फोटो बिना कैप और Sunglasses के हो.
- फोटो में चेहरा 50% फोटो के साइज़ का होना चाहिये.
- फोटो में माथा (Forehead), नाक(Nose) और थोड़ी(Chin) स्पस्ट होना चाहिये.
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें