ग्वालियर हुआ कोरोना फ्री, चारों मरीज घर लौटे
ग्वालियर। ग्वालियर ने काेराेना काे मात दे दी है और एक बार फिर कोरोना फ्री हो गया है। शनिवार काे एकसाथ चार काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें काे सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इनके लगातार दाे सैंपल की रिपाेर्ट निगेटिव अाई। इन्हें 11 दिन पहले रिपाेर्ट पाॅजिटिव अाने के बाद यहां भर्ती किया गया था। अब एक भी पाॅजिटिव मरीज किसी अस्पताल में नहीं है। इससे पहले दाे मरीज ठीक हाेकर घर जा चुके हैं। इस तरह सभी छह काेराेना पाॅजिटिव ठीक हाे चुके हैं।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें