ग्वालियर में फिर मिले 6 नए मरीज, अब तक 42
ग्वालियर। एक दिन की राहत के बाद गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं। इनमें तीन संक्रमित मुंबई से आए हैं वहीं एक युवती गोमती की फड़ी की रहने वाली है। लाॅकडाउन के बाद से वह घर से बाहर नहीं गई है। इसके अलावा बंधा गांव में भी संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। इससे पूर्व इस परिवार के दो अन्य सदस्य भी कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को कुल 372 लोगों की रिपोर्ट आई, इसमें 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि 429 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। हालांकि, इसमें एक महिला सविता मुरैना की है। अब तक ग्वालियर में संक्रमितों की संख्या 42 पहुंच गई है। सभी को सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में भर्ती किया गया है।ं
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें