अब रोज घंटे खुलेंगी स्टेशनरी-की दुकानें
ग्वालियर। ग्वालियर जिला रेड जोन में शामिल होने के बाद भी व्यापारिक संगठनों की मांग पर कलेक्टर कौशलेंंद्र विक्रम सिंह ने बाजारों को कुछ और छूट दी है। लंबे समय से परेशान छात्रों की सुविधा के लिए स्टेशनरी-किताबों की दुकानें अब रोज 8 घंटे खुलेंगी। खेरिज व थोक किराना दुकानों सहित दूध, अंंडों और टोस्ट की बिक्री भी एक घंटा और बढ़ा दी गई है। नया बाजार के कारोबारियों को दुकान खोलकर सिर्फ सफाई करने के लिए दो दिन 7 और 8 मई को मंजूरी रहेगी। गुटखा, पान मसाला, स्कूल-कॉलेज, धार्मिक व अन्य संस्थान पहले की तरह बंद रहेंगे।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें