पुलिस सख्त: एक ही तोलिया से कटिंग करने पर सेलून किया सील
ग्वालियर। अधिकतर दुकानों पर न तो सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है और न ही दुकानदार-ग्राहक मास्क लगा रहे हैं। सोमवार को झांसी रोड एसडीएम अनिल बनवारिया को पड़ाव थाने के पास एक सैलून संचालक एक ही तौलिया से लोगों की कटिंग करते हुए मिला। जहां लोग मास्क भी नहीं लगाए हुए थे। एसडीएम ने उक्त सैलून काे सील कर दिया है। सिटी सेंटर में शराब दुकानों पर सेल्समैन और चौधरी प्लायवुड पर दुकान संचालक बिना मास्क के बैठे मिले। इनसे एसडीएम ने 2300 रुपए का जुर्माना वसूला।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें