सीएम शिवराज का ऐलान- प्रदेश में 1 सितंबर से गरीबों को एक रुपये किलो मिलेगा गेंहू, चावल व नमक
भोपाल। प्रदेश के जिन गरीबों को अभी तक उचित मूल्य राशन नहीं मिल रहा था, उन्हें 1 सितंबर से एक रुपए किलो गेहूं, चावल व नमक मिलेगा। प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो उचित मूल्य राशन मिलेगा। इसके साथ ही गरीब परिवारों को नवंबर तक 5 किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन भी दिया जाएगा। इस निर्णय से प्रदेश के 37 लाख गरीबों को फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नए हितग्राहियों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2020 तक 18.30 लाख पात्रता पर्ची जारी हो चुकी हैं।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें