बिजली के छोटे बकायेदारों की बिल वसूली पर रोक
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने बिजली के छोटे बकायेदारों की बिल वसूली पर फिलहाल रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिय है।
जानकारी के अनुसार सरकार के इस फैसले से 1 किलो वॉट तक के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का हवाला देकर सितंबर और अक्टूबर के बिल भी सिर्फ वास्तविक खपत के जारी किए जाएंगे। जिसमें बकाया का हवाला नहीं दिया जाएगा। सरकार ने कहा है बकाया बिल के बारे में बाद में अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें