Gst छपे के बाद करमचंद गुटखा ने एक करोड़ टैक्स के किये जमा
ग्वालियर। सेंट्रल जीएसटी की डीजीसीआई विंग आॅफ सेंट्रल की कार्रवाई की जद में आये शहर के करमचंद गुटखा के संचालक ने टैक्स के करीब एक करोड़ रूपये जमा किये हैं। कम कीमत के बिलों पर अधिक माल भेजकर टैक्स चोरी करने के कारण गुटखा निर्माता पर 9 नवंबर को भोपाल और गुजरात से आये करीब अधिकारियों ने अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई की थी, जो तीन दिन चली थी। गौरतलब है कि सेंट्रल जीएसटी ने करमचंद गुटखा की गिरवाई स्थित फैक्ट्री के अलावा डीलर, ट्रांसपोर्टर और हवाला के जरिये लेनदेन करने वालों के घर और प्रतिष्ठानों पर छापा डाला था। करमचंद गुटखा का सालाना टर्नओवर करीब 55 से 60 करोड़ के बीच है।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें